स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा स्किल-एन्हांसमेंट सत्र का सफल आयोजन

0
59

भोपाल : 17 नवंबर/ स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल ने आईआईसी और ई-सेल के संयुक्त तत्वावधान में “करियर डेवलपमेंट वर्कशॉप ऑन प्रोफेशनल रिज्यूमे राइटिंग & करियर रेडीनेस” विषय पर विद्यार्थियों को आगामी करियर अवसरों के लिए तैयार करने हेतु एक स्किल-एन्हांसमेंट कार्यशाला का आयोजन किया।

कार्यक्रम में सयंति अधिकारी संदीप पोद्दार, आयुषी तिवारी, और यश शर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सयंति अधिकारी द्वारा ‘एनाटॉमी ऑफ़ ए रिज्यूमे’ विषय पर छोटी-छोटी बारीकियों को बताया और विद्यार्थियों को प्रभावी रिज्यूमे तैयार करने के महत्वपूर्ण तत्वों को सरल तरीके से समझाया।

इसके साथ ही संदीप पोद्दार ने विद्यार्थियों को STAR पद्धति तथा प्रभावी एक्शन वर्ब्स के उपयोग से अपनी उपलब्धियों को संक्षिप्त में और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने की तकनीकें सिखाईं।

सत्र के दौरान श्री यश शर्मा द्वारा AI आधारित व्यक्तिगत रिज्यूमे तैयार करने का लाइव डेमो दिया गया, जिससे विद्यार्थियों को वास्तविक और उपयोगी अनुभव प्राप्त हुआ।

सत्र के दौरान श्री यश शर्मा द्वारा AI आधारित पर्सनलाइज़्ड रिज्यूमे बिल्डिंग का लाइव डेमो दिया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने स्वयं अपने रिज्यूमे बनाए, जिससे विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के अंत में सहायक प्राध्यापक एवं संयोजक- आईआईसी एवं ई-सेल आयुषी तिवारी ने विद्यार्थियों को लिंक्डइन के माध्यम से पर्सनल ब्रांडिंग की महत्वपूर्ण रणनीतियों को स्टेप बाय स्टेप सिखाया।

इस अवसर पर स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में केवल डिग्री ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि सही कौशल और पेशेवर प्रस्तुति बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों को ऐसे प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है, जहाँ वे उद्योग-आधारित कौशल सीखकर आत्मविश्वास के साथ अपने करियर की दिशा तय कर सकें।

एसजीएसयू के कुलपति डॉ. विजय सिंह और कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि ऐसे सत्र विद्यार्थियों में कॉन्फिडेंस और करियर-रेडी माइंडसेट विकसित करते हैं, और स्किल्स और प्रेज़ेंटेशन दोनों ही सफल प्रोफेशनल लाइफ के आधार हैं।

कार्यक्रम का समापन डॉ. विनोद शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर एवं अध्यक्ष – IIC, द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव व्यक्त किया गया।