स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने किया दूरदर्शन केंद्र भोपाल का भ्रमण

0
14

भोपाल : 4 दिसंबर/ स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के मीडिया एंड जर्नलिज्म स्कूल, एनीमेशन–गेमिंग–वीएफएक्स स्कूल एवं टीम युवाज़ के छात्रों द्वारा दूरदर्शन केंद्र भ्रमण का आयोजित किया गया, जिसका संचालन डॉ. विशाखा राजुरकर और श्री प्रशांत सोनारे द्वारा किया गया।

भ्रमण का आयोजन एसजीएसयू के चांसलर डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी ,कुलगुरु डॉ विजय सिंह ,कुलसचिव डॉ सितेश कुमार सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ. विनोद कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ ,भ्रमण के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को टेलीविजन प्रसारण की वास्तविक कार्यप्रणाली, तकनीकी संरचना और सार्वजनिक सेवा मीडिया की भूमिका से अवगत कराना था।

इस दौरान छात्रों ने न्यूज़रूम, प्रोडक्शन कंट्रोल रूम (पीसीआर), स्टूडियो संचालन, एडिटिंग रूम और ट्रांसमिशन यूनिट्स का अध्यन किया। दूरदर्शन के अधिकारियों ने न्यूज़ बुलेटिन निर्माण की प्रक्रिया, लाइव प्रसारण की तकनीक, कार्यक्रमों के शेड्यूल निर्माण तथा राष्ट्रीय प्रसारक द्वारा अपनाए जाने वाले मानकों की विस्तार से जानकारी दी।

छात्रों को कैमरा संचालन, साउंड मैनेजमेंट, एडिटिंग, स्टूडियो सेटअप, स्क्रिप्ट फ्लो तथा एडिटोरियल निर्णय प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ, जिससे उनकी पेशेवर दक्षता और आत्मविश्वास में वृद्धि हुई।

एसजीएसयू के चांसलर डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि दूरदर्शन जैसे राष्ट्रीय प्रसारक का प्रत्यक्ष अनुभव विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, तकनीकी दक्षता और करियर दृष्टि को सशक्त बनाता है और उन्हें भविष्य के मीडिया प्रोफेशनल के रूप में मजबूत आधार प्रदान करते हैं।

एसजीएसयू के कुलगुरु डॉ विजय सिंह और कुलसचिव डॉ सितेश कुमार सिन्हा ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे फील्ड विज़िट्स मीडिया छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यह उन्हें उद्योग की वास्तविक कार्यशैली से जोड़ते हैं और उन्हें भविष्य के मीडिया करियर के लिए अधिक सक्षम व तैयार बनाते हैं।