स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर हुआ विशेष सत्र

0
21

भोपाल : 13 दिसंबर/ स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी, भोपाल के स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज द्वारा शारदा सभागार में बीए एवं एमए के विद्यार्थियों के लिए “इनर चाइल्ड – रीकनेक्ट. हील. प्ले अगेन” विषय पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया।

सत्र के दौरान विद्यार्थियों के मानसिक विकास एवं सकारात्मक सोच को सशक्त करने हेतु रिलैक्सेशन तकनीकें, ‘इनर चाइल्ड’ विषय पर संक्षिप्त प्रस्तुति, सर्किल शेयरिंग एक्टिविटी, ग्राउंडिंग एक्सरसाइज तथा “मेरे इनर चाइल्ड को पत्र” जैसी मनोवैज्ञानिक गतिविधियाँ कराई गईं, जो विद्यार्थियों के मनोबल एवं भावनात्मक संतुलन के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुईं।

इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलगुर डॉ. विजय सिंह, कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. विनोद कुमार शर्मा, स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज हेड डॉ. श्रावणी सुंदरेसन, एनएसएस अधिकारी नितिन कुमार ढ़िमोले और सहायक प्राध्यापक याशी सक्सेना उपस्थित रहे।

एसजीएसयू के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में विद्यार्थियों का मानसिक स्वास्थ्य उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि अकादमिक ज्ञान। ऐसे सत्र विद्यार्थियों को स्वयं से जुड़ने और भावनात्मक रूप से सशक्त बनने का अवसर प्रदान करते हैं।

एसजीएसयू के कुलगुरु डॉ. विजय सिंह और कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि व्यक्तित्व विकास एवं मानसिक संतुलन के लिए इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और उन्हें जीवन की चुनौतियों का सकारात्मक रूप से सामना करने के लिए तैयार करती हैं।