स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी को मिला प्रोग्रेसिव डिजिटल लीडरशिप अवॉर्ड

0
48

भोपाल : 9 मार्च/ मध्यभारत के पहले कौशल आधारित विश्वविद्यालय स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी भोपाल के कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी को मुंबई के साहारा स्टार होटल में आयोजित “टेक एडू इंडिया अवॉर्ड्स” में “प्रोग्रेसिव डिजिटल लीडरशिप अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया है।

यह अवार्ड उन्हें बेस्ट टेक्नीकल इम्प्लीमेंटेशन इन हायर एजुकेशन के लिए प्रदान किया गया है। इस अवसर पर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हम शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नवाचार कर रहे हैं। इसी के तहत शिक्षा को अधिक से अधिक सुलभ बनाने और बड़ी आबादी तक पहुंच बनाने के लिए कई डिजिटल एवं तकनीकी पहलुओं को प्राथमिकता के साथ शामिल किया जा रहा है।

टेक एडु इंडिया अवॉर्ड्स में “प्रोग्रेसिव डिजिटल लीडरशिप अवॉर्ड” को दिया जाना हमारे इसी कार्य को रेखांकित करता है।