स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी द्वारा एआई हैकेथॉन  2025 का हुआ विशेष आयोजन

0
9

भोपाल : 10 दिसंबर/ स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी द्वारा इंस्टीटूशन इनोवेशन कॉउन्सिल (आईआईसी) के संयुक्त तत्वावधान के अंतर्गत दो दिवसीय एआई हैकेथॉन 2025 का आयोजन किया गया।

एसजीएसयू के वनमाली सभागार में आयोजित एआई से संबंधित इस हैकेथॉन में प्रॉब्लम स्टेटमेंट्स की जानकारियों को विस्तार से समझाया गया  जिसके बाद प्रतिभागियों ने 10 घंटे चले कोडिंग मैराथन में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर एसजीएसयू चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलगुरु डॉ. विजय सिंह, कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा, डीन एकेडमिक्स डॉ. विनोद कुमार गुप्ता, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. विनोद कुमार शर्मा, संरक्षक (HOS) डॉ. राजकुमार पांडे एवं समन्वयक डॉ. पूजा बिजलानी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूजा बिजलानी द्वारा किया गया।

इस हैकेथॉन में 31 टीम और 112 प्रतिभागियों  ने अपनी रचनात्मकता, कोडिंग दक्षता और समस्या-समाधान कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे दिन प्रतिभागियों ने अपने नवाचार आधारित प्रोजेक्ट्स को उद्योग विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता के लिए एक विशेष हैकेथॉन ऐप बनाया गया, जिसके माध्यम से रजिस्ट्रेशन, अपडेट, इवेंट डिटेल्स और रियल-टाइम कम्युनिकेशन को मॉनिटर किया गया ।

कार्यक्रम में प्रथम, प्रथम उपविजेता और द्वितीय उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया । सत्र अत्यंत ज्ञानवर्धक रहा और विद्यार्थियों को एआई आधारित व्यावहारिक नवाचार की दिशा में प्रेरित किया।

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी  के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि यह हैकेथॉन विद्यार्थियों में तकनीकी नवाचार, नेतृत्व क्षमता और टीमवर्क की उत्कृष्ट मिसाल है। ऐसी गतिविधियाँ न केवल कौशल को निखारती हैं, बल्कि भविष्य के तकनीकी नेतृत्व का मार्ग भी प्रशस्त करती हैं।

एसजीएसयू के कुलगुरु डॉ. विजय सिंह एवं कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि एआई आधारित शिक्षा और वास्तविक जीवन की समस्याओं पर आधारित समाधानों का अभ्यास विद्यार्थियों को उद्योग के अनुरूप बनाने में महत्वपूर्ण है।