स्कोप डिफेंस एकेडमी द्वारा एनडीए एस्पायरेंट्स के लिए 7 दिवसीय रेजिडेंशियल समर कैंप का आयोजन

0
16

भोपाल : 15 मई/ स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के अंतर्गत स्कोप डिफेंस एकेडमी द्वारा एनडीए एस्पायरेंट्स के लिए 7 दिवसीय रेजिडेंशियल समर कैंप का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को उनके व्यक्तित्व एवं कौशल विकास पर प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया जिससे वे एनडीए समेत किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। इसमें कुल 30 छात्रों द्वारा प्रतिभागिता की जा रही है।

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक रिटायर्ड मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव ने बताया कि इस समर कैंप के तहत एनडीए एस्पायरेंट्स को पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, फिजिकल फिटनेस, एसएसबी समेत एनडीए की संपूर्ण तैयारी कराई जा रही है। इसमें छात्रों को सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न कठिन एक्सरसाइज एवं टास्क कराए जा रहे हैं जिससे वे डिफेंस के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार हो सकें।

इस दौरान बुधवार को स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा, डीन फैकल्टी ऑफ साइंस डॉ. सत्येंद्र खरे एवं रिटायर्ड मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव की उपस्थिति में छात्रों को बैग एवं टी-शर्ट किट प्रदान की गई।

कार्यक्रम का समापन 17 मई को कैंप फायर एवं आर्मी बैंड की परफॉर्मेंस के साथ किया जाएगा जिसमें छात्रों के पैरेंट्स भी शिरकत करेंगे।