भोपाल, 13 अप्रैल(आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के गुना में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान पथराव की घटना हुई। इस घटना पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि इस मामले में जिम्मेदार उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है।
रविवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सभी उपद्रवियों की पहचान करने के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रदेश में हमारी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अमित शाह के आगमन से मध्यप्रदेश को सही दिशा में काम करने की काफी गति मिलेगी। मध्यप्रदेश की धरती पर उनका स्वागत है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी पर मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि दिग्विजय सिंह की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है। वह बेतुके बयान देते हैं, इसलिए उनके बयानों और टिप्पणियों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है। उनके ट्वीट पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है।
अमित शाह के दौरे को लेकर मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री लखन पटेल ने कहा कि आज मध्य प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। आज हम जो एमओयू साइन कर रहे हैं, उससे राज्य के किसानों की दिशा बदल जाएगी, क्योंकि डेयरी क्रांति की शुरुआत होने वाली है। अभी हम प्रतिदिन 10 लाख लीटर दूध एकत्र कर रहे हैं, और हमारा लक्ष्य इसे बढ़ाकर 20 लाख लीटर करना है। इससे निस्संदेह जनता और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे पर कहा, “यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में सहकारिता विभाग निरंतर विकास और रोजगार के नए अवसर पैदा कर रहा है।”