मेलबर्न, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर ने ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास के प्रदर्शन को स्वीकार किया, लेकिन कहा कि मेहमान टीम ने युवा बल्लेबाज की आक्रामक रणनीति का अनुमान लगा लिया था।
नायर ने पहले दिन के खेल के बाद कहा, “हमने उसे तब भी देखा था जब हमने उससे पहले पीएम इलेवन के खिलाफ मैच खेला था, उसने तब भी हमारे खिलाफ शतक बनाया था। हमें पता था कि हम किससे मुकाबला कर रहे हैं।”
नायर ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कोंस्टास की अनूठी ताकत उनके विश्लेषण के दौरान स्पष्ट थी, भले ही वे उसे अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने से नहीं रोक सके। “किसी को आकर अच्छा क्रिकेट खेलते देखना ताज़गी देने वाला था, चाहे वह हमारी टीम में हो या विपक्ष में। यह कुछ ऐसा नहीं था जिसने हमें चौंकाया, हमने इसकी उम्मीद की थी, और हमने स्पष्ट रूप से बहुत सारे वीडियो देखे और हमने उसे अभ्यास करते हुए भी देखा। “इसलिए हमें समझ में आ गया कि ये उसकी ताकतें हैं, वे किसी और से अलग हो सकती हैं। जब यह काम करता है तो यह हमेशा आंखों को सुकून देता है।”
कोंस्टास की आक्रामक पारी के बाद, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण अर्धशतक जमाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन स्टंप्स तक 311/6 का मजबूत स्कोर बना लिया।