हरसिमरत कौर बादल ने कहा, ‘केजरीवाल ने मांगा भगवंत मान का इस्तीफा’

0
11

अमृतसर, 29 सितंबर (आईएएनएस)। बठिंडा लोकसभा सीट से अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का इस्तीफा मांगा है।

कौर रविवार को एक कार्यक्रम में पहुंची थी। कार्यक्रम के बाद जब मीडिया ने उनसे पूछा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की तबीयत खराब है और वह सरकारी मोहल्ला क्लीनिक की बजाय मैक्स अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। इस सवाल के जवाब में हरसिमरत कौर बादल ने कहा “मैं दिल्ली से आ रही हूं, मुझे भगवंत मान के रोग के बारे में भी पता चला है। कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान से इस्तीफा मांगा है। क्योंकि, ईमानदारी के ढोल पीटने वाली आम आदमी पार्टी के संयोजक दिल्ली की कथित शराब घोटाला में जेल में रहकर आए हैं। भगवंत मान द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की जानकारी अरविंद केजरीवाल को मिली है। इसके बाद केजरीवाल ने मान का इस्तीफा मांगा है। हम भगवान से प्रार्थना करेंगे कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएं।

उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आम आदमी पार्टी सरकार के तहत पंजाब में पूरा स्वास्थ्य क्षेत्र खस्ताहाल है। फर्जी आम आदमी क्लीनिकों के कारण ग्रामीण डिस्पेंसरी बंद हो गई हैं। यहां तक ​​कि आयुष्मान भारत फंड का भी दुरुपयोग किया गया है, जिसका इस्तेमाल गरीबों के इलाज के लिए किया जाना था। आम आदमी पार्टी ने पंजाब को लूटने का काम किया है। पंजाब में जब अकाली की सरकार आएगी तो इन्हें एक-एक पैसे का हिसाब देना होगा।

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान लेप्टोस्पायरोसिस नामक बीमारी से पीड़ित हैं। इसके इलाज के लिए उन्हें मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। लेप्टोस्पायरोसिस संक्रमण की स्थिति कुछ मामलों में गंभीर और जानलेवा भी हो सकती है। समय पर इलाज न मिलने या संक्रमण के बहुत ज्यादा बढ़ जाने के कारण सांस लेने में तकलीफ और मेनिन्जाइटिस की दिक्कत होती है। मेनिनजाइटिस की समस्या में मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी की रक्षा करने वाली झिल्लियों में सूजन हो जाती है।