हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव में कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन पर तारिक अनवर ने कहा, कुछ कमियों के कारण हुई हार

0
12

पटना, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई है। हरियाणा में जहां बीजेपी की एंटी इनकंबेंसी की वजह से कांग्रेस अपनी जीत लगभग पक्की मान रही थी, तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में भी पार्टी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही थी। लेक‍िन नतीजों में इसके उलट प्रदर्शन रहा। हरियाणा में पार्टी 90 में से 37 सीटें जीत कर बहुमत से दूर रही, तो जम्मू-कश्मीर में पार्टी 90 में से सिर्फ 6 सीटें ही जीत पाई। पार्टी के इस कमजोर प्रदर्शन पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने आईएएनएस से कहा, “कांग्रेस पार्टी इस परिणाम का अध्ययन करेगी और देखेगी कि कहां कमी रह गई। अगर कमी नहीं होती, तो हम चुनाव आसानी से जीतते। चाहे वह समन्वय की कमी हो, शिकायतों का अभाव हो या कोई अन्य कारण। जब तक हम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे, तब तक कुछ कहना मुश्किल है।”

क्या कांग्रेस हरियाणा में ओवर कॉन्फिडेंस का शिकार हुई? इस पर उन्होंने कहा, “यह भी एक कारण हो सकता है। इस पर हम चर्चा करेंगे, लेकिन जैसे मैंने कहा, अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना मुश्किल है। आज कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं और पार्टी के स्थानीय सदस्यों से बात करेगी। पर्यवेक्षकों से भी बातचीत की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि कमी कहां रह गई। साथ ही हम अपनी पार्टी के अंदर भी मूल्यांकन करेंगे। हाईकमान ऐसी व्यवस्था बनाएगा, ताकि हम समझ सकें और महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों में इन कमियों को दूर कर सकें।”