करनाल, 20 मार्च (आईएएनएस)। हरियाणा भाजपा की महामंत्री अर्चना गुप्ता ने करनाल स्थित कर्ण कमल कार्यालय में गुरुवार को बताया कि राज्य में खेतीबाड़ी और कारोबार में बिहार के प्रवासी लोगों का काफी अहम योगदान है।
अर्चना गुप्ता ने यहां एक प्रेस वार्ता में कहा, “हरियाणा में कृषि और व्यवसाय के क्षेत्र में बिहार से आए हुए प्रवासी भाइयों का बहुत बड़ा योगदान है। खासकर, पानीपत जैसे शहरों में जहां एक्सपोर्ट व्यापार में बिहार के प्रवासी भाई सक्रिय हैं। करनाल को ‘धान का कटोरा’ कहा जाता है और वहां भी कृषि क्षेत्र में प्रवासी भाइयों की अहम भूमिका है।”
उन्होंने कहा कि इन प्रवासी भाइयों के योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से 22 और 23 मार्च को बिहार दिवस उत्सव मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम हरियाणा के सात जिलों – यमुनानगर, करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद – में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान बिहार के कैबिनेट मंत्री और प्रदेश स्तर के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में बिहार की संस्कृति और परंपराओं का प्रदर्शन किया जाएगा। करनाल में यह कार्यक्रम 22 मार्च को दोपहर 12 बजे आयोजित होगा, जिसमें बिहार भाजपा के महासचिव और एक विधायक भी शामिल होंगे।
बिहार में इस साल के अंत में होने वाले चुनावों से इस आयोजन के संबंध के बारे में पूछे जाने पर अर्चना गुप्ता ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हमें हर कार्यक्रम को राजनीति से जोड़ना चाहिए। बिहार में चुनाव नवंबर या दिसंबर में होंगे, लेकिन इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल बिहार के प्रवासी भाइयों का सम्मान करना है।”
अर्चना गुप्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और इसकी सफलता के लिए सातों जिलों में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को आयोजक नियुक्त किया गया है। हर जिले में तीन-तीन संयोजक नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देश में एकता को बढ़ावा देने और दूसरों के सम्मान को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है, न कि राजनीति के लिहाज से।