हिमाचल : हमीरपुर में सीएम सुक्खू ने मुरली मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद होली मेले का किया शुभारंभ

0
4

हमीरपुर, 12 मार्च (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला स्थित सुजानपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय होली मेला बुधवार को हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुजानपुर टीहरा के ऐतिहासिक मुरली-मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना की और राज्यवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने गुलाल लगाकर होली मेले का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के बाद मेला परिसर में लगाई गई प्रदर्शनियों का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री यादविंद्र गोमा, कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, विधायक सुजानपुर रणजीत राणा, डीसी अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह, एसडीएम संजीत के अलावा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

सीएम सुक्खू ने सुजानपुर होली मेले के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुजानपुर की होली पूरे देश में अपनी अलग पहचान रखती है। यह पौराणिक समय से मनाई जा रही है। इसी कड़ी में इस बार भी होली उत्सव का आगाज किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का काम हमेशा सरकार का विरोध करना होता है, लेकिन प्रदेश की सरकार जनता की भलाई के लिए कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि वह तथ्यों के आधार पर प्रश्न करे, क्योंकि सरकार तथ्यों के आधार पर ही जवाब देने के लिए तैयार है।

उन्होंने बताया कि वह गुरुवार को सैनिक स्कूल का दौरा करेंगे और बच्चों से मुलाकात करेंगे।

उल्लेखनीय है कि सुजानपुर होली मेला 12 से 15 मार्च तक सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित किया जा रहा है। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक कला, और पारंपरिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जो प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेंगे। इस मेले में देशभर से हजारों पर्यटकों और श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।