नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। एनडीए और इंडी एलायंस की ओर से प्रत्याशियों का ऐलान भी किया जा रहा है।
वहीं, दूसरी ओर टिकट कटने से एक दल को छोड़कर दूसरे दल में भी नेता शामिल हो रहे हैं। हालांकि, सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अभी भी इंडी एलायंस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। क्योंकि, इंडी एलायंस में शामिल लेफ्ट उनसे नाराज है। इस पर जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने तंज कसा है।
उन्होंने बुधवार को आईएएनएस से बात की। जेडीयू नेता ने कहा, लेफ्ट के जो तेवर हैं वह काफी आक्रामक हैं। जो संभावनाएं हैं आखिरी दौर में उन्हें सीटें नहीं मिली तो खुद अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे। आरजेडी नेताओं के बयान से भी कार्यकर्ताओं में काफी नकारात्मक संदेश गया है। इंडी एलायंस में शामिल घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर तल्खी है। हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार के कई कारनामे दर्ज हैं। इसका नुकसान उन्हें झारखंड विधानसभा चुनाव में होगा। इसका सीधा फायदा एनडीए को होगा।
बता दें कि इससे पहले आरजेडी भी इंडी एलायंस से नाराज बताई जा रही थी। आरजेडी के नेता लगातार 22 सीटों की मांग कर रहे थे। यह नाराजगी सीएम हेमंत सोरेन के उस बयान के बाद आई थी, जब हेमंत सोरेन ने कांग्रेस नेताओं के साथ मीडिया के सामने इस बात का ऐलान किया था कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और जेएमएम 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बाकी 11 सीट इस एलायंस में शामिल अन्य दल को दिया जाएगा।