रांची, 10 अप्रैल ( आईएएनएस)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले में एक सह अभियुक्त हिलेरियस कच्छप की मौत हो गई है। वह किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और डायलिसिस पर चल रहे थे।
हिलेरियस ने मंगलवार देर रात बरियातू स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
रांची के बड़गाईं अंचल के 8.66 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन सहित जिन पांच लोगों के खिलाफ 30 मार्च को चार्जशीट दाखिल की है, उसमें हिलेरियस कच्छप का भी नाम शामिल है।
ईडी ने जांच में पाया है कि इस जमीन पर बिजली का कनेक्शन हिलेरियस कच्छप के नाम पर लिया गया था। उन्हें अवैध रूप से जमीन कब्जे में हेमंत सोरेन का सहभागी बताया गया है।
ईडी की चार्जशीट के आधार पर पीएमएलए कोर्ट ने हाल में सभी पांच लोगों के खिलाफ संज्ञान भी लिया है।