होली वाले दिन मुसलमानों को नहीं, बल्कि महिलाओं को किया जाएगा जबरन परेशान : अमीक जामेई

0
5

लखनऊ, 11 मार्च (आईएएनएस)। यूपी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह के होली को लेकर दिए विवादित बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। रघुराज सिंह के बयान को लेकर अब समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने मंत्री के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

सपा प्रवक्ता अमीक जामेई ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “भाजपा के मंत्री रघुराज सिंह ने होली मनाने को लेकर बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बयान दिया है। वह यह कहकर लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं कि होली के दिन कुछ नुकसान होगा। अलीगढ़ में आप देखेंगे कि महिलाओं को परेशान किया जाएगा और लोग जबरन रंग फेंकेंगे। अगर ऐसी घटनाएं होती हैं तो रघुराज सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे, क्योंकि जब लोग जबरन रंग डालते हैं, तो वे मुसलमानों को निशाना नहीं बनाएंगे, बल्कि महिलाओं को परेशान करेंगे। मुझे लगता है कि उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए।”

बीजेपी विधायक केतकी सिंह के ‘मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के इलाज के लिए अलग वार्ड’ वाले बयान पर सपा प्रवक्ता ने कहा, “केतकी सिंह ने जो कहा है, वह बहुत दुखद है। सदन में आपने जाति, संप्रदाय और धर्म के आधार पर भेदभाव न करने की शपथ ली है, लेकिन अब वह ऐसी बातें कह रहे हैं, जिससे समाज में जहर फैलेगा। समाजवादी पार्टी महिलाओं को लेकर ये समझती है कि वे पुरुषों से अधिक संवेदनशील होती हैं। ऐसी भाषा भाजपा के लिए एक ट्रेंड बन गया है। मैं उनसे (केतकी सिंह) ये पूछना चाहता हूं कि जब अखिलेश यादव ने कैंसर हॉस्पिटल बनाया तो क्या हमने ये एक समाज के लिए बनाया था। आज भाजपा के लोग भी उनमें इलाज कराने जा रहे हैं। क्या वे लोग अस्पताल में जाना बंद कर देंगे?”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, निवेश और कानून-व्यवस्था के मामले में व्यवस्था चरमरा गई है। इन विधायकों को कहा गया है कि कैसे लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटाया जाए। इनके लिए हिंदू-मुसलमान करना बहुत आसान बात है, लेकिन केतकी सिंह को चाहने वाले लोग तो मुसलमान भी हैं, वे खुद उनके यहां कार्यक्रमों में जाती हैं। उनके बयान से लोगों में कितना दुख पहुंचेगा। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है।”