बीएमडब्ल्यू से ई-रिक्शा को टक्कर मारने वाले दो युवक गिरफ्तार, हादसे में 2 की मौत 3 घायल

0
32

नोएडा, 16 मई (आईएएनएस)। नोएडा के थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने गुरुवार सुबह बीएमडब्ल्यू से ई-रिक्शा में टक्कर मारने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस हादसे में एक अस्पताल की नर्स समेत दो लोगों की जान गई और गंभीर रूप से घायल तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह लगभग छह बजे बीएमडब्ल्यू के चालक ने लापरवाही और अत्यधिक तेज गति से तीन लोग चलाते हुए ई-रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी थी। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक राजेंद्र व ई-रिक्शा में बैठे चार लोग – पवन, सूरज, मोहम्मद मुस्तफा और रश्मि मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

मोहम्मद मुस्तफा और रश्मि मौर्य को निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस घटना में गाड़ी में सवार तुषार कालरा, आदित्य बत्रा को हिरासत में लिया गया था और अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इनके तीसरे साथी को तलाश रही है।