बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा : भोजपुर के रंजन वर्मा बने संयुक्त स्टेट टॉपर, अभिभावक और अध्यापकों को दिया सफलता का श्रेय

0
8

भोजपुर, 29 मार्च (आईएएनएस)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की 10वीं (मैट्रिक) के परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हो गए। इस बार तीन परीक्षार्थी संयुक्त रूप से प्रदेश के टॉपर बने, जिनमें भोजपुर जिले के रंजन वर्मा भी शामिल हैं। उन्होंने 500 में से 489 अंक प्राप्त करके राज्य में टॉप किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावक और शिक्षकों को दिया है।

रिजल्ट आने के बाद भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार क्षेत्र के रहने वाले रंजन वर्मा के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। साल 2023 में उनके पिता की ब्रेन हेमरेज के कारण मौत हो गई थी। उनकी मां शीला देवी एक गृहिणी हैं और उनका एक जुड़वा भाई रंजीत भी है।

रंजन वर्मा ने आईएएनएस को बताया, “बिहार बोर्ड में सफलता का श्रेय अभिभावक और अध्यापक को देंगे, क्योंकि दोनों के सहयोग से आज मैं यहां पहुंचा हूं। पढ़ने का कोई समय फिक्स नहीं होता था। पूरे दिन में करीब 8-10 घंटे पढ़ाई होती थी। कॉन्सेप्ट क्लीयर होने तक पढ़ाई करता था। पिता की मौत के बाद बड़े पिता जी ने बहुत सपोर्ट किया, जिनकी बदौलत मुझे आज सफलता मिली है। मां ने भी मेरी बहुत मदद की।”

उन्होंने बताया, “डेढ़ साल पहले ब्रेन हेमरेज के कारण पिता की मृत्यु हो गई थी। परिवार किसानी का काम करता है। पिताजी चार भाई थे। उनकी मौत के बाद सिर्फ तीन भाई बचे। एक दिल्ली में गार्ड की नौकरी करते हैं, जबकि दो अन्य गांव में किसानी का काम करते हैं। खेती से हमारा परिवार चलता है। मेरा जुड़वा भाई भी है, 10वीं की परीक्षा में उसे 477 अंक प्राप्त हुए हैं।”

उल्लेखनीय है कि बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने शनिवार को परीक्षा परिणाम घोषित किए। इस बार करीब 82 प्रतिशत यानी 12.79 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। तीन परीक्षार्थियों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है।

उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों में 4,70,845 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए, जबकि 4,84,012 द्वितीय और 3,07,792 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किए गए।