यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 10 हजार करोड़ का व्यापार होगा : राकेश सचान

0
14

ग्रेटर नोएडा, 24 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई और कपड़ा मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट पहुंचे। मंत्री राकेश सचान ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने कहा है कि इस बार ये अनुमान है कि इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में करीब 10 हजार करोड़ का व्यापार होगा। इस इवेंट में 5 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान भी जताया गया है। उत्तर प्रदेश देश का पहला प्रदेश है, जो खुद का ट्रेड शो ऑर्गेनाइज करता है।

उन्होंने कहा है कि करीब 2,500 स्टॉल्स इस बार लगेंगे। यह यूपी के एक ट्रिलियन इकोनॉमी का सपना साकार करेगा। इस इवेंट में 500 ओवरसीज बायर्स हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं और लगभग 5 लाख लोगों के आने का अनुमान लगाया गया है। इस बार ‘वन डिस्ट्रिक, वन प्रोडक्ट’ को इसमें बढ़ावा दिया गया है।

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंच रहे हैं, जो इस ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेड शो 25 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जा रहा है। इसमें विदेश से भी कई लोग हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं।

इसमें विदेश से आए डेलिगेट्स अपने सांस्कृतिक आयोजनों के जरिए अपने कल्चर का आदान-प्रदान भी करेंगे। इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में सभी प्राधिकरण अपनी-अपनी योजनाओं का मॉडल भी प्रस्तुत करेंगे। इसमें यमुना प्राधिकरण की तरफ से आने वाले सेमीकंडक्टर पार्क और अन्य परियोजनाओं को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम