बिहार में 12वीं की परीक्षा गुरुवार से, 13 लाख परीक्षार्थियों के लिए बने 1523 केंद्र

0
56

पटना, 31 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है। इस परीक्षा में 13.04 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनके लिए प्रदेश में 1523 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के मुताबिक, इस साल होने वाली 12वीं की परीक्षा में 6.77 लाख छात्र और 6.26 लाख छात्राएं शामिल होंगी।

उन्होंने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में परीक्षा के 30 मिनट पहले पहुंचना होगा।

उन्होंने कहा कि परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी और वीक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे। सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी। पटना में 77 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे जिनके लिए 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में जीव विज्ञान और दर्शन शास्त्र की परीक्षा होगी जबकि दूसरी पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा 12 फरवरी तक चलेगी।