ग्रेटर नोएडा, 6 फरवरी (आईएएनएस)। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने दो प्रमुख वाणिज्यिक योजनाओं के तहत आयोजित ई-ऑक्शन से कुल 12.54 करोड़ रुपये अतिरिक्त प्राप्त किए हैं। पहली योजना, फ्यूल फिलिंग स्टेशन की थी और दूसरी योजना, होटल प्लॉट्स की थी। इसमें बिड प्राइस रिजर्व प्राइस से कहीं अधिक रही, जिससे प्राधिकरण को लाभ हुआ है।
प्राधिकरण के मुताबिक, फ्यूल फिलिंग स्टेशन योजना के तहत, 2,100 वर्ग मीटर के एक भूखंड का ई-ऑक्शन गुरुवार को संपन्न हुआ। इस भूखंड का रिजर्व प्राइस 11,96,58,000 रुपये निर्धारित था, जबकि बिड प्राइस 12,20,58,000 रुपये रही। इस प्रकार, प्राधिकरण को कुल बिड प्राइस से 24 लाख रुपये अधिक प्राप्त होंगे।
यमुना प्राधिकरण की दूसरी योजना होटल प्लॉट्स की थी। इस योजना के तहत, 3,400 से 4,000 वर्ग मीटर तक के चार भूखंडों का ई-ऑक्शन संपन्न हुआ। इन भूखंडों का कुल रिजर्व प्राइस 93,79,76,000 रुपये निर्धारित था, जबकि बिड प्राइस 1,06,09,76,000 रुपये रही। इस प्रकार, प्राधिकरण को कुल बिड प्राइस से 12.30 करोड़ रुपये अधिक प्राप्त हुए।
इन दोनों वाणिज्यिक योजनाओं के तहत प्राधिकरण को कुल 12.54 करोड़ रुपये अतिरिक्त प्राप्त हुए हैं। इन भूखंडों के आवंटन के बाद जब इनका काम शुरू होगा तब लगभग 200 करोड़ रुपये का निवेश किए जाने की उम्मीद है। इन परियोजनाओं के क्रियाशील होने पर लगभग 200 लोगों को रोजगार मिलेगा। इससे यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विकास में गतिशीलता आएगी और क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण इलाके में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आसपास के करीब 22 से ज्यादा जिलों के लोगों को फायदा होने वाला है। राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी इस समय यमुना अथॉरिटी इलाके में लगातार निवेश कर रही हैं और अपनी फैक्ट्रियां और कंपनियां स्थापित करना चाहती हैं।













