बीजिंग, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत में स्थित शीछांग प्रक्षेपण केंद्र में लॉन्ग मार्च 3-बी वाहक रॉकेट के माध्यम से मंगलवार दोपहर 1 बजकर 56 मिनट पर, संचार प्रौद्योगिकी परीक्षण उपग्रह-13 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया।
उपग्रह सफलतापूर्वक नियोजित कक्षा में प्रवेश कर गया और प्रक्षेपण मिशन पूरी तरह सफल रहा। संचार प्रौद्योगिकी परीक्षण उपग्रह-13 का उपयोग मुख्य रूप से उपग्रह संचार, रेडियो और टेलीविजन, डेटा ट्रांसमिशन जैसी सेवाओं के लिए किया जाता है और प्रासंगिक प्रौद्योगिकी परीक्षण सत्यापन करता है।
गौरतलब है कि यह मिशन लॉन्ग मार्च श्रृंखला के वाहक रॉकेट की 549वीं उड़ान है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रपु, पेइचिंग)