भ्रामक खबरों से दूर रहें छात्र, 13 दिसंबर को होगी 70वीं परीक्षा : बीपीएससी अध्यक्ष 

0
9

पटना, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। बीपीएससी ने कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है। बीपीएससी ने अभ्यर्थियों को किसी भी भ्रामक खबरों से दूर रहने की सलाह दी है।

परीक्षा की तिथि रद्द करने या जारी प्रवेश पत्र के अमान्य घोषित करने की खबरों को निराधार बताते हुए बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने सोमवार को कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि जो पत्र वायरल हुआ है, वह पूरी तरीके से फेक है। आयोग ने इसे स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि 13 दिसंबर को 70वीं परीक्षा है। निर्धारित तिथि, निर्धारित समय और निर्धारित स्थान पर परीक्षा होगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि वे 13 दिसंबर को एडमिट कार्ड के अनुसार जो परीक्षा केंद्र मिले हैं, उस केंद्र पर उपस्थित होकर अपनी परीक्षा दें।

उन्होंने कहा, “परीक्षा में 4 लाख 83 हजार छात्र हिस्सा ले रहे हैं। इसमें से 3.75 लाख छात्रों ने अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लिया है। यह सभी सीरियस स्टूडेंट हैं। वह कई महीने, सालों से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। आयोग ने पूरी व्यवस्था की है कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से तथा कदाचार मुक्त हो। अगर कोई भी कदाचार करेगा तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक केंद्र पर जैमर लगे हुए हैं। 30,000 से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं। प्रत्येक छात्र का बायोमीट्रिक अटेंडेंस लिया जाएगा। आयोग पूरी तरीके से कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम