मार्च में चीन में विदेशी पूंजी का वास्तविक उपयोग साल-दर-साल 13.2% बढ़ा

0
4

बीजिंग, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार, इस वर्ष मार्च में चीन में विदेशी पूंजी का वास्तविक उपयोग साल 2024 के मार्च की तुलना में 13.2% बढ़ा है।

आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष जनवरी से मार्च तक, देशभर में 12,603 नए विदेशी-निवेश उद्यम स्थापित किए गए, जो साल 2024 की समान अवधि की तुलना में 4.3% की वृद्धि है। उपयोग की गई विदेशी पूंजी की वास्तविक राशि 269.23 अरब युआन थी, जो पिछले वर्ष में जनवरी से मार्च तक की तुलना में 10.8% की कमी थी।

उद्योग के दृष्टिकोण से देखा जाए, तो विनिर्माण उद्योग और सेवा उद्योग ने क्रमशः 71.51 अरब युआन और 193.33 अरब युआन विदेशी पूंजी का वास्तविक उपयोग किया। वहीं, उच्च तकनीक उद्योगों ने वास्तव में 78.61 अरब युआन विदेशी पूंजी का इस्तेमाल किया, जिनमें से ई-कॉमर्स सेवा, बायोफार्मास्युटिकल विनिर्माण, एयरोस्पेस वाहन और उपकरण विनिर्माण, चिकित्सा उपकरण और उपकरण विनिर्माण जैसे उद्योगों में विदेशी पूंजी का वास्तविक उपयोग क्रमशः 100.5%, 63.8%, 42.5% और 12.4% बढ़ा है।

उधर, स्रोत के परिप्रेक्ष्य से देखा जाए, तो आसियान क्षेत्र से चीन में वास्तविक निवेश में 56.2% की वृद्धि हुई, यूरोपीय संघ क्षेत्र से चीन में निवेश 11.7% बढ़ा और स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन, जापान और दक्षिण कोरिया से चीन में वास्तविक निवेश में क्रमशः 76.8%, 60.5%, 29.1% और 12.9% का इजाफा हुआ।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)