भीलवाड़ा, 7 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बुधवार को राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा चलाए जा रहे ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान की विधिवत शुरुआत हुई। इस अभियान के तहत भीलवाड़ा में 15 लाख पौधे लगाए जाएंगे।
जिले की प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार के नेतृत्व में 2 लाख 30 हजार पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाया जा रहा है। नगर विकास न्यास के महात्मा गांधी नगर वन योजना क्षेत्र में पहले चरण में 18,000 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
पटेल नगर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री बाघमार ने कहा कि जिओ ट्रैकिंग के साथ-साथ पौधरोपण कार्यक्रमों में भीलवाड़ा अव्वल है। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में यहां वन प्रेमी बढ़-चढ़कर कार्य कर रहे हैं, जिसका असर आने वाले वक्त में नजर आएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत मुख्यमंत्री ने राजस्थान में भी ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत भीलवाड़ा जिले में 15 लाख पौधे लगाए जाएंगे। अभियान की शुरुआत के दिन बुधवार को 2 लाख 30 हजार पौधे लगाकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया जा रहा है।”
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के बाद ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में पर्यावरण की सुरक्षा पर चर्चा की थी। उन्होंने अपनी मां हीराबेन को याद करते हुए प्रकृति और मां के रिश्ते पर अपने भाव व्यक्त किए थे। इसी दौरान पीएम मोदी ने 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का आह्वान किया था। उन्होंने अपनी मां के नाम पर पौधरोपण भी किया था।