चेन्नई ,23 मार्च (आईएएनएस)। स्पिनर नूर अहमद (18 रन पर चार विकेट) और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (29 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को रविवार को आईपीएल मुकाबले में नौ विकेट पर 155 रन पर रोक दिया।
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। खलील ने इस फैसले को सही साबित करते हुए खतरनाक ओपनर रोहित शर्मा को शून्य पर आउट कर दिया। मुंबई इस झटके से अंत तक नहीं उबर पायी।
मुंबई की पारी दो हिस्सों में बंटी हुई दिखाई दी। पावरप्ले में दोनों ओपनर के विकेट जल्दी गंवाने के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की बदौलत मुंबई ने काफी बेहतरीन वापसी की थी। हालांकि बीच के ओवर में नूर अहमद ने एक के बाद एक कुछ बड़े विकेट चटकाकर चेन्नई की वापसी करा दी।
एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई की टीम 170 के स्कोर तक पहुंच जाएगी लेकिन फिर नूर के स्पैल की वजह से ऐसा लगा कि अब वे 150 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएंगे। हालांकि अंतिम के ओवरों में दीपक चाहर ने केवल 15 गेंदों में 28 रनों की नाबाद पारी खेलकर मुंबई को 155 के लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया ।
सूर्यकुमार ने 26 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 29 और तिलक ने 25 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 31 रन ठोके। निचले क्रम में नमन धीर ने 12 गेंदों पर 17 और दीपक चाहर ने 15 गेंदों पर नाबाद 28 रन ठोककर मुंबई को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। दीपक ने दो चौके और दो छक्के लगाए।