बीजिंग, 19 जनवरी (आईएएनएस)। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट और हांगकांग इकोनॉमिक टाइम्स सहित हांगकांग स्थित कई मीडिया आउटलेट्स ने हाल ही में लेख प्रकाशित किए हैं, जिनमें बताया गया है कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 12 जनवरी को आयोजित केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण आयोग के पूर्ण सत्र में कहा था कि भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष ने पिछले वर्ष उल्लेखनीय परिणाम हासिल किए हैं, लेकिन यह अभी भी एक ‘प्रमुख संघर्ष’ बना हुआ है।
शी चिनफिंग ने इस बात पर जोर दिया कि भ्रष्टाचार देश के विकास में बाधा डालता है और भ्रष्ट अधिकारियों को छिपने की कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने अगले पांच वर्षों को ‘समाजवादी आधुनिकीकरण की ठोस नींव रखने और इसे साकार करने के लिए व्यापक प्रयास करने का एक महत्वपूर्ण दौर’ बताया।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को अधिक स्पष्टता और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ाया जाना चाहिए ताकि ’15वीं पंचवर्षीय योजना’ की अवधि के लक्ष्यों और कार्यों को प्राप्त करने के लिए एक मजबूत गारंटी प्रदान की जा सके।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस वर्ष चीन के दो सत्रों, यानी एनपीसी और सीपीपीसीसी में 15वीं पंचवर्षीय योजना को अपनाया जाएगा और 2026 नई पंचवर्षीय योजना का ‘प्रारंभिक वर्ष’ होगा। इसलिए, आर्थिक और सामाजिक विकास सुनिश्चित करना केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण आयोग के इस पूर्ण सत्र के समक्ष एक महत्वपूर्ण आवश्यकता बन गया है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

