राम लाल आनंद कॉलेज स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाईट टी-20 इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में जीता

0
26

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस) पी.जी.डी.ए.वी कॉलेज (प्रातः) द्वारा आयोजित द्वितीय स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाईट टी-20 इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में राम लाल आनंद कॉलेज ने श्यामलाल कॉलेज को 115 रनों से हरा दिया।

टूर्नामेंट का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर कृष्णा शर्मा ने सिक्का उछालकर किया। इस अवसर प्रोफेसर अवनिजेश अवस्थी, सुरेन्द्र कुमार, डॉ. मिनी(स्पोर्ट्स कमिटी कन्वीनर), प्रो. राकेश कुमार, डॉ. पवन डबास, डॉ. मुकेश कुमार और क्रिकेट कोच विवेक आनंद झा मौजूद रहे। प्रो. कृष्णा शर्मा ने टूर्नामेंट के माध्यम से यह सन्देश दिया कि खेलों में हार जीत का उतना महत्व नही है जितना खेल भावना का है।

राम लाल आनंद कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 4 विकेट पर 207 रन का विशाल स्कोर बनाया। सर्वोत्तम शर्मा ने 32 गेंदों में 49 रन बनाए और मेहुल चौहान ने केवल 11 रन देकर 3 विकेट लिए जिससे श्यामलाल लाल कॉलेज टीम 14 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट हो गई। आरएलए कॉलेज के सर्वोत्तम शर्मा को पीजीडीएवी कॉलेज के वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार द्वारा प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई ।