उद्योगों की राय में बजट में दिखी भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की तैयारी

0
48

नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट का उद्योग जगत ने खुलकर स्वागत किया है।

भारत बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. जनमेजय सिन्हा ने कहा, “मैं इस बजट से काफी खुश हूं। फिसकल कन्सॉलिडेशन आगे बढ़ रहा है। हम लोग 4.9 प्रतिशत तक फिसकल डेफिसिट ले आए हैं। मैं सोच रहा था कि यह घटकर पांच प्रतिशत तक भी हो जाये तो अच्छी बात होगी। जीएसटी का आधार बढ़ाने और उसके रेट को जीएसटी काउंसिल में कंप्रेस करने की बात कही गई है।”

उन्होंने कहा कि डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स का अगले छह महीने में रिव्यू किया जाएगा। मुझे ऐसा लग रहा है कि सरकार यह सोच रही है कि इक्विटी मार्केट इतना ज्यादा कैसे चढ़ गया है? इसलिए उन्होंने कैपिटल्स गेन्स को बढ़ा दिया है। ओवर ऑल यह बजट काफी अच्छा है।

वहीं टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड के उपाध्यक्ष एवं एमडी उमेश चौधरी ने भी बजट को उद्योग के लिए काफी अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में आने वाले पांच साल के विकसित भारत की नींव रखी गई है। इन्फ्रास्ट्रक्चर, कृषि, चिकित्सा, शिक्षा समेत सभी क्षेत्रों का सरकार ने खास ध्यान रखा है।

उन्होंने आगे कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर भारत की हमेशा से प्राथमिकता रही है। इस बार इन्फ्रास्ट्रक्चर के बजट को 10 लाख करोड़ से बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ कर दिया गया है। भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए तैयार किया जा रहा है।