नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी की जीत का दावा किया।
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मैं क्षेत्र की जनता को चुनाव के लिए बधाई देता हूं। चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है और जनता के बीच जाकर मैंने उनका आशीर्वाद लिया है।”
उन्होंने चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा, “जनता का हमें भारी समर्थन मिल रहा है। मुझे उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में 65 से ज्यादा सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाएगी। जबकि भाजपा को पांच से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी।”
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली चुनाव में भाजपा के जीत के दावे पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, “भाजपा ने 2013, 2015 और 2020 में भी यही दावा किया था कि उनकी सरकार बनेगी, वो हर बार बोलते हैं कि सरकार बनेगी। मगर मैं उनसे यही कहूंगा कि भाजपा की सरकार नहीं आ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिल रहा है।”
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार गर्वित सिंघवी ने भी रैली निकाली। इस दौरान कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि ग्रेटर कैलाश में कांग्रेस की एक तरफा जीत होगी।
कांग्रेस उम्मीदवार गर्वित सिंघवी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “चुनाव के दौरान जमकर मेहनत की है, आज प्रचार के अंतिम दिन जनता से संपर्क करने के लिए बाइक रैली निकाली है। ये बिल्कुल साफ है कि कांग्रेस पार्टी ग्रेटर कैलाश से जीत दर्ज करने जा रही है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं जनता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे समर्थन दिया है। यहां के लोग मुझमें अपना भविष्य देख रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली और ग्रेटर कैलाश में कांग्रेस जीत दर्ज करने जा रही है।”