पीएम मोदी ने महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया, लोगों ने संबोधन को बताया प्रेरणादायक

0
10

प्रयागराज, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लिया और लगभग सात हजार करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने संगम नोज पर पूजा-अर्चना की और अक्षय वट तथा लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन किए। इसके अलावा, उन्होंने श्रद्धालुओं और यात्रियों की मदद के लिए ‘कुंभ सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि महाकुंभ एक ऐसा आयोजन है, जो न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह एकता और भाईचारे का भी प्रतीक है। आयोजन में शामिल लोगों ने उनके संबोधन को प्रेरणादायक बताया है।

नेहा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का संबोधन बहुत ही प्रेरणादायक था। इस बार महाकुंभ में करीब 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। इस बार का आयोजन 2019 से कहीं अधिक भव्य और डिजिटल होगा।

अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जो कुछ भी कहा, वह हमें इतिहास से जोड़ता है। अब हम देख सकते हैं कि यह महाकुंभ कितना भव्य और डिजिटल होगा। हमें बहुत खुशी हो रही है कि हम इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे।

एक अन्य महिला ने प्रधानमंत्री के संबोधन के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सुनकर दिल बहुत खुश हुआ। इस बार का महाकुंभ दिव्य, भव्य, स्वच्छ और सुंदर होगा। हम प्रयागराजवासी पूरी तरह से हर किसी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन एकता का संदेश देता है और यह आयोजन 2019 के मुकाबले कहीं अधिक भव्य और दिव्य होगा।

पीएम मोदी ने जिन योजनाओं का उद्घाटन किया उनमें निषाद राज पार्क और भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर शामिल हैं। इन परियोजनाओं से न केवल महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन और भी भव्य होगा, बल्कि यह प्रयागराज को एक नई पहचान भी देगा। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से शहर का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा और यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।