भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 241 अंक फिसला

0
8

मुंबई, 18 नवंबर (आईएएनएस)। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में निफ्टी के आईटी, फार्मा और मीडिया सेक्टर में भारी बिकवाली देखने को मिली।

सेंसेक्स 241.30 अंक या 0.31 प्रतिशत गिरने के बाद 77,330.01 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 78.90 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के बाद 23,453.80 पर बंद हुआ।

निफ्टी बैंक 184.25 अंक या 0.37 प्रतिशत चढ़ने के बाद 50,363.80 पर आ गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स कारोबार के अंत में 1.70 अंक या 0.00 प्रतिशत की नाममात्र बढ़त के बाद 54,044.80 पर बंद हुआ।

निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 93.80 अंक या 0.53 प्रतिशत गिरने के बाद 17,507.25 पर बंद हुआ।

निफ्टी के आईटी, फार्मा, मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा, पीएससी, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर में बिकवाली रही। वहीं, ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और प्राइवेट बैंक सेक्टर में खरीदारी रही।

सेंसेक्स पैक में टीसीएस, इंफोसिस, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और रिलायंस टॉप लूजर्स रहे। वहीं, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, नेस्ले इंडिया, एम एंड एम, एसबीआई और अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स रहे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,617 शेयर हरे, 2,479 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, 128 शेयर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं रहा।

जानकारों ने कहा कि बाजार में कंसोलिडेशन जारी रहा। आय वृद्धि में मंदी और मुद्रास्फीति के कारण कमजोर रुपये ने धारणा को प्रभावित किया। दिसंबर में फेड दर में कटौती की कम उम्मीद के कारण आईटी शेयरों ने नकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिससे बीएफएसआई खंड में खर्च में देरी हो सकती है।

दूसरी ओर, चीन द्वारा एल्यूमीनियम और तांबे पर कर छूट कम करने का फैसला करने के बाद धातु शेयरों में कुछ बढ़त हुई।

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा है कि महाराष्ट्र में आगामी राज्य चुनावों के कारण बिकवाली का दबाव सीमित रहेगा।

उन्होंने कहा, “रुपये में मजबूती देखी गई, जो 0.08 रुपये की बढ़त के साथ 84.39 पर कारोबार कर रहा था, जिसे कमजोर डॉलर का समर्थन प्राप्त था, जो 107 से ऊपर नहीं जा सका और 106.45 पर वापस आ गया। रुपये के लिए यह मामूली समर्थन हाल के दिनों में एफआईआई की बिक्री गतिविधि में कमी से और अधिक बढ़ गया।”