जीक्यू-3 का उड़ान परीक्षण पूरा

0
23

बीजिंग, 11 सितंबर (आईएएनएस)। चीन द्वारा स्वनिर्मित चूछ्युए-3 (जीक्यू-3) पुनः प्रयोज्य ऊर्ध्वाधर पुनर्चक्रण परीक्षण रॉकेट ने बुधवार को 12 बजे च्युछ्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में दस किमी. लेवल वर्टिकल टेकऑफ़, लैंडिंग और वापसी उड़ान परीक्षण पूरा किया।

इससे जाहिर है कि चीन के वाणिज्यिक एयरोस्पेस ने पुनः प्रयोज्य प्रक्षेपण यान की प्रौद्योगिकी में बड़ी प्रगति हासिल की है। बताया जाता है कि वर्तमान परीक्षण में रॉकेट के उड़ान भरने के लगभग 113 सेकंड बाद इंजन बंद हो गया।

रॉकेट जड़ता पर निर्भर रहते हुए जमीन से 10,002 मीटर ऊपर तक पहुंचा। फिर लगभग 40 सेकंड तक बिना शक्ति वाली टैक्सींग के बाद रॉकेट जमीन से 4.64 किमी. की ऊंचाई पर इंजन दूसरी बार प्रज्वलित हुआ। अंतत: प्रक्षेपण स्थल से 3.2 किमी. दूर स्थित रीसाइक्लिंग यार्ड में रॉकेट की सॉफ्ट लैंडिंग कराई गई। कुल उड़ान समय 200.7 सेकंड था।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)