नोएडा में इमारत की दीवार गिरी, तीन दबे, दो को बचाया गया

0
7

नोएडा, 18 नवंबर (आईएएनएस)। नोएडा में एक इमारत की दीवार गिरने से तीन लोग उसमें दब गए। वहीं, दो लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और तीसरे की तलाश की जा रही है। गंभीर बात यह है कि ग्रेप के नियम लागू होने के बाद भी निर्माण कार्य किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 63 क्षेत्र अंतर्गत हनुमान मंदिर के पास बहलोलपुर में एक खाली प्लॉट की नींव खोदी जा रही थी। इसी दौरान बगल के मकान की दीवार गिर गई। मकान तीन मंजिला था। जिसके मलबे में तीन लोग दब गए। सभी नींव से जुड़ा काम कर रहे थे।

वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर रेस्क्यू शुरू किया गया। दो लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, अब भी मलबे में एक व्यक्ति के दबे होने की जानकारी मिली है। जिसकी तलाश की जा रही है। मौके पर फायर फाइटिंग यूनिट भी मौजूद है।

इमारत की दीवार गिरते ही अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि नोएडा में ग्रेप लागू है। यहां निर्माण से संबंधित सभी काम बंद हैं। इसके बाद भी यहां नींव का काम किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस की ओर से रेस्क्यू किया जा रहा है। मलबे से निकाले गए दोनों व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस प्रशासन के मुताबिक जल्द ही मलबे के अंदर दबे तीसरे व्यक्ति को भी रेस्क्यू कर लिया जाएगा। इसके लिए जेसीबी मशीन के जरिए मलबा हटाने का प्रयास लगातार जारी है। फिलहाल इस घटना ने ग्रेप के नियमों के हो रहे उल्लंघन को साफ तौर पर दिखा दिया है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम