ग्रेटर नोएडा: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 32 गाड़ियां मौके पर

0
4

नोएडा, 12 जनवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर इलाके में रविवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आसमान में काले धुएं का गुबार छाया हुआ है।

आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर दमकल विभाग की 32 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। आग के बीच धमाकों की आवाज भी सुनाई दे रही है, आग बुझाने का काम चुनौतीपूर्ण है।

सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि रविवार तड़के 3.35 बजे नोएडा पुलिस को थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुजाना रोड़ पर स्थित श्री बांके बिहारी नाम की केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद तुरंत दमकल विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर दमकल की 32 गाड़ियां मौजूद हैं। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। सभी उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया है। जल्द ही आग को सफलतापूर्वक बुझाया जाएगा। इस आग की घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

बता दें कि धमाकों और धुएं की वजह से इलाके में लोग डर के साये में हैं। आग कैसे लगी, जांच में उसका खुलासा होगा। फैक्ट्री में किस तरह का केमिकल था, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। शुरुआती अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। मौके पर मौजूद दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने में लगी हैं।