शीत्सांग में सेंट्रल हीटिंग में 3.77 अरब युआन के निवेश से 2 लाख लोगों को लाभ

0
13

बीजिंग, 10 नवंबर (आईएएनएस)। चीन के शीत्सांग (तिब्बत) स्वायत्त प्रदेश के आवास और शहरी-ग्रामीण विकास विभाग की खबर के अनुसार, 2024 की सर्दियों में लगभग 2 लाख लोग सेंट्रल हीटिंग वाले घरों में रहेंगे।

प्रदेश की राजधानी ल्हासा में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विभाग के मुख्य अभियंता फेंग च्येनक्वो ने कहा कि इस साल आली प्रिफेक्चर की थ्सोछिन काउंटी, ल्हासा शहर की लिनचो काउंटी सहित 7 पायलट काउंटियों में स्वच्छ ऊर्जा सेंट्रल हीटिंग फ्रेंचाइजी पायलट प्रजोक्ट चलाए जाएंगे, जिसमें 3 अरब 77 करोड़ 50 लाख युआन का निवेश होगा।

वर्तमान में, सात पायलट काउंटियों ने पूरी तरह से निर्माण शुरू कर दिया है। समुद्र तल से 5,000 मीटर ऊपर 25 कस्बों और गांवों और 1,553 परिवारों की हीटिंग समस्याओं को साल के अंत तक हल कर दिया जाएगा।

बताया गया है कि हाल के वर्षों में, शीत्सांग स्वायत्त प्रदेश के आवास और शहरी-ग्रामीण विकास विभाग ने समुद्र तल से 5,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले कस्बों और कृषि और पशुपालन क्षेत्रों में हीटिंग परियोजनाओं को लागू किया है, जिससे निवासियों की जीवन स्थितियों में काफी सुधार हुआ है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)