पटना, 26 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में मंगलवार को रंगो का त्यौहार होली धूमधाम से मनाई गई। इस बीच, लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद “हमलोग असल होली मनाएंगे”।
उन्होंने कहा कि बिहार से सभी 40 सीटों पर जीत होगी और देश में एनडीए गठबंधन 400 से अधिक सीट जीतेगा।
होली पर मंगलवार को जमुई सांसद चिराग पासवान ने पटना स्थित अपने प्रदेश कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान परिवार के सदस्य समेत पार्टी से जुड़े नेता-कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “पापा के जाने के बाद पटना में पहली बार होली मना रहे हैं। एक लंबे समय के बाद हम लोग पटना में पूरे परिवार के साथ होली मना रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि दो -तीन साल परिवार के लिए कठिन रहे। एक लंबे समय के बाद पटना में पूरे परिवार के साथ होली मना रहे हैं। चिराग पासवान ने बिहार वासियों को होली की शुभकामनाएं दी।