अयोध्या में पहले चरण में 40 एकड़ में पंचवटी द्वीप बनाया जा रहा, 70 करोड़ रुपये आ रही लगात: प्रोजेक्ट मैनेजर यादवेंद्र

0
3

अयोध्या, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। सरयू के बीच स्थित 75 एकड़ में विकसित किया जा रहा पंचवटी द्वीप एक अद्वितीय डेस्टिनेशन वेडिंग स्थल के रूप में उभरेगा। 100 करोड़ के निवेश से 75 एकड़ में विकसित की जा रही भव्य पंचवटी द्वीप परियोजना जल्द ही सरयू नदी के बीच स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल बन जाएगी।

प्रोजेक्ट मैनेजर यादवेंद्र ने बताया कि अयोध्या विकास प्राधिकरण ने हमें 75 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है। जिसमें हम पर्यटकों को रहने के लिए जरूरी सुविधा देंगे। इसके अलावा उनके बच्चों के लिए खेलने के लिए किड्स पार्क देंगे। एडवेंचर पार्क की सुविधा भी देंगे।

इस द्वीप में श्रीराम अनुभव केंद्र, राम गमन पथ, 40 फीट ऊंचा विशाल शिवलिंग, भगवान श्रीराम की 35 फीट ऊंची प्रतिमा, योगा ध्यान केंद्र, किड्स पार्क, फूड प्लाजा, एडवेंचर पार्क और टेंट सिटी के भीतर आधुनिक सुविधाओं से लैस 25 कॉटेज बनाए जाएंगे। इसके अलावा, पर्यटक यहां अपने पूर्वजों के नाम पर वृक्षारोपण भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के पीछे का एक मकसद यह भी है कि यहां पर स्थानीय नाविकों को हमने रोजगार देने के बारे में सोचा है।

उन्होंने आगे बताया कि 75 एकड़ में से पहले चरण में 40 एकड़ में पंचवटी द्वीप बनाया जा रहा है। पंचवटी द्वीप का निर्माण अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा सरयू नदी के जमथरा माझा क्षेत्र में किया जा रहा है। इसकी लागत 60 से 70 करोड़ रुपये आ रही है। जब हम इसके 75 एकड़ में डवलेप करेंगे तो अनुमानित लागत 100 करोड़ रुपये से ऊपर जाएगी। पहले चरण में 25 कॉटेज बनाए जा रहे हैं। भीड़ बढ़ने पर कॉटेज की संख्या और बढ़ दी जाएगी। हमने यहां पर डेस्टिनेशन वेडिंग की भी प्लान किया है।