विश्व शतरंज चैंपियनशिप में तिंग लीरन अस्थायी तौर पर 5-6 से पीछे

0
14

बीजिंग, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। वर्ष 2024 शतरंज चैंपियनशिप में 8 नवंबर को सिंगापुर में 11वें गेम का मुकाबला हुआ। चीनी खिलाड़ी और वर्तमान विश्व चैंपियन तिन लीरन भारतीय नए सितारे डोम्माराजू गुकेश से हार गए और अस्थायी तौर पर 5-6 से पीछे रहे।

11वें गेम में तिन ने अच्छी शुरूआत की, लेकिन उन्होंने इस दौरान बहुत समय खर्च किया।

28वें दौर में तिन ने बड़ी गलती की और 29वें दौर में हार स्वीकार की। इस तरह इस चैंपियनशिप में गुकेश पहली बार आगे आ गए।

नियमों के अनुसार दोनों पक्ष 14 गेम खेलेंगे, जो सबसे पहले 7.5 अंक प्राप्त करेगा, वो चैंपियनशिप जीतेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)