गोंडा : 50 हजार रुपये किलो की गुझिया बनी चर्चा का केंद्र

0
6

गोंडा, 11 मार्च (आईएएनएस)। होली का त्योहार नजदीक आते ही गोंडा जिले में एक खास गुझिया सुर्खियों में छा गई है। श्री गौरी स्वीट्स ने इस बार होली को शाही अंदाज में मनाने के लिए सोने और चांदी के वर्क से सजी गुझिया पेश की है, जिसकी कीमत 50 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच रही है।

यहां 15 से ज्यादा वैरायटी की गुझिया उपलब्ध है। लेकिन, सबसे ज्यादा चर्चा सोने के वर्क वाली गुझिया की हो रही है। इसे 24 कैरेट सोने के वर्क से सजाया गया है और इसमें प्रीमियम खोया, केसर, पिस्ता, काजू, बादाम जैसे महंगे मेवे डाले गए हैं। एक गुझिया की कीमत 1500 रुपये है और इसे शानदार पैकेजिंग में दिया जाता है, जैसे कि ज्वेलरी शोरूम में होता है।

इसके अलावा चांदी के वर्क वाली गुझिया भी लोगों को लुभा रही है। यह सोने वाली गुझिया से सस्ती है, लेकिन स्वाद और सेहत के लिहाज से खास है। चांदी का वर्क न सिर्फ मिठाई को चमकदार बनाता है, बल्कि इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं।

श्री गौरी स्वीट्स में गुझिया की कीमत 580 रुपये प्रति किलो से शुरू होकर 50 हजार रुपये प्रति किलो तक जाती है। यहां कई तरह के गिफ्ट पैक भी उपलब्ध हैं, जो त्योहार पर अपनों को देने के लिए बिल्कुल सही हैं। दुकान पर इन खास गुझियों को देखने और खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है।

अगर आप इस होली कुछ अलग और शाही स्वाद लेना चाहते हैं, तो गोंडा की यह सोने-चांदी वाली गुझिया जरूर ट्राई करें।

श्री गौरी स्वीट के मैनेजर शिवाकांत चौबे ने कहा कि श्री गौरी स्वीट्स की ओर से गोंडा वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं! इस बार होली को खास बनाने के लिए गौरी स्वीट्स लेकर आया है ढेर सारी वैरायटी वाली गुझ‍िया और नमकीन।

उन्होंने कहा कि हमारी खास पेशकश में शामिल है गोल्डन गुझ‍िया, जिसकी कीमत 50,000 रुपये प्रति किलो है। इसमें सोने का वर्क, स्वर्ण भस्म, हिमाचल का चिरौंजी और कश्मीरी केसर होगा। इसके अलावा चांदी की गुझ‍िया भी है, जो 4,000 रुपये प्रति किलो की है। इसमें पिस्ता, चिरौंजी और ड्राई फ्रूट्स की स्टफिंग होगी।

उन्होंने कहा कि हमारे पास 15-16 तरह की गुझि‍या उपलब्ध है, जो ड्राई फ्रूट्स से बनी है। इनमें चिरौंजी गुझिया, अंजीर गुझिया, काजू-पिस्ता गुझिया शामिल हैं। मैदे की 2-3 वैरायटी भी हैं। कीमत 580 रुपये प्रति किलो से शुरू होती है। इसके साथ ही मिनी समोसा, दाल समोसा और कई तरह की नमकीन भी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि अगर आप कम मात्रा में खरीदना चाहते हैं, तो एक या दो पीस की पैकिंग भी उपलब्ध है। एक गुझिया की कीमत करीब 1,500 रुपये होगी, जो फैंसी बॉक्स में पैक होगी। 250 ग्राम, आधा किलो या 1 किलो के गिफ्ट पैक भी हैं। ड्राई फ्रूट्स के खास पैक भी तैयार किए गए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि गौरी स्वीट्स का दावा है कि गोंडा में ऐसी क्वालिटी और वैरायटी कहीं नहीं मिलेगी। पहली बार हम गोल्डन गुझिया लेकर आए हैं, जो आपके लिए खास होगी, तो इस होली, गौरी स्वीट्स के साथ त्योहार को बनाएं और भी स्वादिष्ट!