अजय महावर की नामांकन रैली में शामिल हुए मनोज तिवारी, 50 सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया

0
3

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा में प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है। घोंडा विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय महावर ने बुधवार को रैली निकाली, जिसमें भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद रहे। पत्रकारों से बात करते हुए मनोज तिवारी इस बार दिल्ली में भाजपा के करीब 50 सीट जीतने का दावा किया।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया, “दिल्ली में करीब 38 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नामांकन भर रहे हैं। घोंडा के भाजपा प्रत्याशी अजय महावर के नामांकन रैली में शामिल हुए। दिल्ली के खुशियों के लिए नामांकन हो, हमारी यह प्रार्थना है।”

पूर्व की दिल्ली सरकार पर हमला करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, “दिल्ली 27 साल से भ्रष्टाचारियों, लुटेरों और बच्चों के भविष्य को अंधेरे में धकेलने वालों के चंगुल में फंसी हुई है। इस बार दिल्ली की जनता उस चंगुल से निकालेगी। घोंडा के लोग अजय महावर को जिताएंगे, तो यह सोचेंगे कि पिछली बार दिल्ली में भाजपा की आठ ही सीट थी, लेकिन इस बार कम से कम 50 सीटों पर जीत हो। भाजपा सरकार बनने के बाद घोंडा की जो भी समस्याएं हैं, उनका निदान होगा।”

उन्होंने कहा, “घोंडा की जनता ने समझा है कि अजय महावर को विधायक बना दिया, लेकिन पूरी दिल्ली में भाजपा की सरकार नहीं बन पाई। लेकिन इस बार सरकार बनेगी। पूरे दिल्ली में एक माहौल है। अरविंद केजरीवाल अभी भी झूठ बोलने में लगे हैं, वो पोस्टर लगा रहे हैं कि खुद मुख्यमंत्री का चेहरा है। कोर्ट ने उनको सीएम पद के लिए अयोग्य ठहरा दिया है। जब तक उनका केस चलेगा, वो सीएम के ऑफिस में जा तक नहीं सकते।”

दिल्ली में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं दिग्गज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली को लेकर उन्होंने कहा, “राहुल गांधी रैली करें या नहीं करें, सभी को पता है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिली हुई है।”

नामांकन दाखिल करने के लिए दिल्ली दंगे के आरोपी एवं एआईएमआईएम नेता ताहिर हुसैन को हाईकोर्ट से मिली बेल पर मनोज तिवारी ने कहा, “ताहिर हुसैन जैसे लोगों को नामांकन के लिए बेल मिलना हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। मैं कहूंगा कि जनता ऐसे लोगों को नकारे।”