बिहार : बीरपुर बैराज पर कोसी का प्रवाह 5.31 लाख क्यूसेक पहुंचा, गंडक में भी उफान

0
13

पटना, 28 सितंबर (आईएएनएस)। नेपाल के तराई क्षेत्रों और बिहार के कई जिलों में हो रही बारिश के कारण प्रदेश के विभिन्न जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। इस बीच, नेपाल में हो रही बारिश का प्रभाव कोसी और गंडक नदियों पर दिखने लगा है। बीरपुर बैराज पर कोसी का प्रवाह 5.31 लाख क्यूसेक से अधिक पहुंच गया है। वहीं, वाल्मीकिनगर बराज पर गंडक का प्रवाह भी 4.44 लाख क्यूसेक से अधिक है। प्रदेश की सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

जल संसाधन विभाग हाई अलर्ट पर है। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एक्स पर लिखा, “नेपाल में भारी बारिश के कारण आज गंडक, कोशी, महानंदा आदि नदियों में जलस्राव तेजी बढ़ रहा है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं अभियंता हाई अलर्ट पर हैं तथा तटबंधों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।”

उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि “यदि आप इन नदियों के किनारे बसे हैं तो कृपया सतर्क रहें तथा सावधानी बरतें”।

इधर, विभाग ने सभी इंजीनियरों को पुल, पुलियों के साथ तटबंधों और कटाव क्षेत्रों की निगरानी के निर्देश दिए हैं। इंजीनियरों को नदियों के जलस्तर के बढ़ने और घटने पर नजर रखने तथा रिसाव वाले क्षेत्रों पर निगाह रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश की सभी नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। जल संसाधन विभाग के मुताबिक, बीरपुर बैराज में कोसी नदी का प्रवाह शनिवार को सुबह 10 बजे 4,80,495 क्यूसेक था जबकि अपराह्न दो बजे यह बढ़कर 5,31,785 क्यूसेक हो गया। गंडक नदी के वाल्मीकि नगर बैराज में गंडक का प्रवाह सुबह 10 बजे 3,84,200 क्यूसेक था जो अपराह्न दो बजे बढ़कर 4,49,250 क्यूसेक पर पहुंच गया।

नेपाल और बिहार के कई क्षेत्रों में हो रही बारिश से गंडक, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, गंगा, कमला बलान और महानन्दा नदी कई स्थानों पर लाल निशान से ऊपर बह रही है। कोसी नदी बलतारा और कुर्सेला में तथा गंडक नदी डुमरिया घाट पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। अभी इसके जलस्तर में और वृद्धि की आशंका जताई गई है।

जल संसाधन विभाग के मुताबिक, नेपाल में “निरंतर अत्यधिक एवं अप्रत्याशित” वर्षा हो रही है, जिसके फलस्वरूप नेपाल से बिहार आने वाली गंडक, कोसी, महानंदा आदि नदियों में अप्रत्याशित प्रवाह की संभावना है। इधर, बिहार के भी विभिन्न जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है।