‘संजीवनी योजना’ के तहत 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का मुफ्त में होगा इलाज : प्रवीण कुमार

0
3

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। जंगपुरा से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल से भाजपा को डर लगता है। इस लिस्ट में दिल्ली सरकार नई योजना लेकर आई है। ‘संजीवनी योजना’ के तहत 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज होगा। सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी। बुजुर्ग लोगों को इंश्योरेंस की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इस योजना के तहत दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों को हेल्थ इंश्योरेंस दे दिया है।

दिल्ली सरकार की नई योजनाओं पर भाजपा के आरोपों पर आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा है कि भाजपा के लोग बौखला गए हैं। दिल्ली में जितनी भी योजनाएं पूर्व में केजरीवाल ने लॉन्च की। लोगों को उन योजनाओं का लाभ मिला है। मैं समझता हूं कि संजीवनी योजना का लाभ भी दिल्ली के बुजुर्गों को मिलेगा।

दिल्ली सरकार के खिलाफ भाजपा के आरोप पत्र पर उन्होंने कहा है कि भाजपा के लोगों को मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। वह अंदर से बौखला गए हैं। हमारे पास पढ़े-लिखे लोग हैं, भाजपा के पास चौथी फेल लोग हैं। वह अपने हिसाब से सोचते हैं, हम अपने हिसाब से सोचते हैं।

उन्होंने कहा है कि आज से महिला सम्मान योजना शुरू हो चुकी है। हमारी पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्रों में लोगों के घरों पर पहुंच कर पंजीकरण कर रहे हैं। पंजीकरण होने के बाद महिलाओं को कार्ड भी दिया जा रहा है।

बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने संजीवनी योजना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अब दिल्ली के बुजुर्गों को महंगे इलाज की चिंता नहीं करनी होगी। क्योंकि अरविंद केजरीवाल से उन्हें संजीवनी का कवच मिलेगा। प्राइवेट हो या सरकारी अस्पताल, 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों का इलाज बिल्कुल फ्री होगा। उनके इलाज का सारा खर्च हम उठाएंगे।