हरिद्वार, 13 जनवरी (आईएएनएस)। मकर संक्रांति पर हर साल हजारों श्रद्धालु मां गंगा में डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार आते हैं। इस साल भी मकर संक्रांति पर हजारों की तादाद में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। माना जा रहा है कि 14 और 15 जनवरी को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचेगी।
शनिवार को हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडिटोरियम में स्नान पर्व को लेकर पुलिस ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग में वो तमाम पुलिस कर्मी मौजूद थे, जिनकी ड्यूटी मकर संक्रांति के दिन होने वाले स्नान पर्व पर लगाई गई है।
हरिद्वार में मकर संक्रांति के दिन स्नान पर्व होता है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला क्षेत्र को 7 जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है।
बम निरोधक दस्ते, श्वान दल की टीमें भी नियुक्त की गई हैं। तेज ठंड के चलते हर की पैड़ी पर एंबुलेंस भी तैनात रहेगी। भीड़ का दबाव बढ़ने पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी लागू किया जाएगा। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।
–आईएएनएस
स्मिता/एबीएम