चीन के सी919 यात्री विमान ने 10 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा दी

0
5

बीजिंग, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस से पता चला कि 19 दिसंबर को शांगहाई होंगछ्याओ हवाई अड्डे से शीआन श्येनयांग हवाई अड्डे के लिए चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस की एमयू2158 उड़ान पर घरेलू निर्मित बड़े विमान सी919 ने अपनी सेवा में 10 लाख यात्री की संख्या को पार किया। इसका मतलब यह है कि 28 मई, 2023 को वाणिज्यिक परिचालन में आने के बाद से, सी919 ने 10 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा दी है।

चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के चालक दल ने भाग्यशाली यात्री लिन को स्मारिका के रूप में एक सी919 विमान मॉडल प्रस्तुत किया।

लिन ने कहा, “यह मेरा पहली बार है कि मैं घरेलू निर्मित बड़े विमान की सेवा ले रही हूं। मैं बहुत भाग्यशाली और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में यात्रा करते समय मैं और अधिक ‘मेड इन चाइना’ का अनुभव कर सकूंगी और मैं यह भी चाहती हूं कि घरेलू निर्मित बड़े विमान बेहतर उड़ान भर सकें।”

बताया गया है कि 19 दिसंबर, 2024 तक कमर्शियल एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ऑफ चाइना ने तीन प्रमुख एयरलाइनों को 14 सी919 विमान वितरित किए हैं। उनमें से, सी919 के दुनिया के पहले उपयोगकर्ता के रूप में चीन ईस्टर्न एयरलाइंस के 9 विमानों ने 8 प्रीमियम मार्गों पर कुल 6,240 वाणिज्यिक उड़ानें संचालित की और 8.5 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा दी।

एयर चाइना के सी919 विमान पेइचिंग से शांगहाई, हांगचो, छंगतू और वुहान तक उड़ान भरते हैं। चाइना सदर्न एयरलाइंस के सी919 विमान ने क्वांगचो से शांगहाई, छंगतू, हांगचो और हाइखो तक चार मार्ग खोले हैं। तीन प्रमुख एयरलाइनों द्वारा संचालित सी919 विमानों ने 10 शहरों के लिए कुल 15 मार्ग खोले हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)