बीजिंग, 4 नवंबर (आईएएनएस)। इस वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में शीत्सांग (तिब्बत) स्वायत्त प्रदेश में उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री 67.106 अरब युआन रही, जिसमें साल-दर-साल 6.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जो राष्ट्रीय औसत से 2.9 प्रतिशत ज्यादा है और विकास दर में देश में पहले स्थान पर है।
सितंबर में, शीत्सांग में उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री 10.285 अरब युआन रही, जो इतिहास में सबसे अधिक है। इसके अलावा, स्वायत्त प्रदेश की ऑनलाइन खुदरा बिक्री और भौतिक वस्तुओं की ऑनलाइन खुदरा बिक्री दोनों ही विकास दर देश में पहले स्थान पर हैं।
शीत्सांग स्वायत्त प्रदेश के वाणिज्य विभाग के उप निदेशक श छंगहुआ के अनुसार, यह वर्ष “उपभोग संवर्धन का वर्ष” है, शीत्सांग ने एक प्रासंगिक कार्य योजना जारी की है और उपभोग को बढ़ावा देने के लिए “8 उपाय” जैसी नीतियों और उपायों की एक श्रृंखला तैयार की गई है।
हाल ही में, लकिन कॉफी, छ्वानजुड और पेइचिंग टोंगरेंटांग सहित कई ब्रांडों ने ल्हासा में अपने पहले स्टोर खोले हैं। शीत्सांग शहरी उपभोग शक्ति को बढ़ाने और उपभोग उन्नयन को बढ़ावा देने के लिए अर्थव्यवस्था का विकास करने को एक महत्वपूर्ण साधन बनाने का प्रयास करेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)