मुंबई, 7 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री शीना चौहान जल्द ही हिंदी फिल्मों में डेब्यू करेंगी। वह अपकमिंग फिल्म ‘संत तुकाराम’ में अवली जीजाबाई की प्रमुख और सशक्त भूमिका में नजर आएंगी।
आदित्य ओम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शीना के साथ मराठी अभिनेता सुबोध भावे भी नजर आएंगे। वह इस फिल्म में संत तुकाराम का किरदार निभा रहे हैं।
शीना के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में भावे ने कहा, “मैं पहली बार शीना के साथ काम कर रहा हूं। इसके बावजूद, मैंने पाया कि वह सेट पर एक बहुत ही ईमानदार कलाकार हैं। वह अपने काम को जानती और समझती हैं कि अपने काम पर ध्यान देना और उसके लिए ईमानदार होना कितना महत्वपूर्ण है।”
उन्होंने आगे कहा, “वह वास्तव में निर्देशक के दृष्टिकोण को समझती हैं और जो आवश्यक होता है उसे पूरा करती हैं। चाहे वह भावनात्मक दृश्य हो, हल्का दृश्य या कोई और ही सीन क्यों न हो, वह पूरी ईमानदारी के साथ उसे पूरा करती हैं।”
”एक अभिनेत्री के रूप में शीना अपने काम को लेकर सजग हैं और हर पल कुछ नया सीखने के लिए तैयार रहती हैं। उनकी यही बात मुझे सबसे अच्छी लगी।”
शीना चौहान ने बताया, “आधुनिक किरदारों से लेकर अवली जीजाबाई जैसी ऐतिहासिक शख्सियत की भूमिका निभाने तक, मुझे एक अभिनेत्री के रूप में नई गहराइयों को तलाशने का मौका मिला।”
उन्होंने कहा, ”मैंने निर्देशक आदित्य ओम के लिए खुद को एक कोरे कागज की तरह पेश किया। उनके व्यावहारिक निर्देशन ने वास्तव में इस यात्रा को और बेहतर बनाया। उनके मार्गदर्शन ने मुझे अवली जीजाबाई में किरदार में उतरने में मदद की।”
फिल्म ‘संत तुकाराम’ अवली जीजाबाई और संत तुकाराम के जीवन और बलिदान की कहानी पर आधारित है, जो उनकी यात्रा और चिरस्थायी विरासतों पर प्रकाश डालती है।
‘संत तुकाराम’ के साथ हिंदी फिल्म में अपनी शुरुआत करने वाली शीना ने अभिनेता ममूटी के साथ दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में शुरुआत की। बाद में उन्होंने ‘एंट स्टोरी’ में एक सुपरस्टार और कॉमेडी फिल्म ‘एक्स-मेट्स’ में एक समकालीन भारतीय महिला का किरदार निभाया।