कांग्रेस अनुच्छेद 370 को बहाल करने की कोशिश कर रही है : प्रिया सेठी

0
4

जम्मू, 8 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के धुले में एक चुनावी रैली में कांग्रेस के नेतृत्व वाले ‘इंडिया’ ब्लॉक पर जम्मू-कश्मीर से संविधान को खत्म करने की इच्छा रखने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में दुनिया की कोई भी ताकत अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर सकती। जम्मू में भाजपा नेता प्रिया सेठी ने प्रधानमंत्री के इस वक्तव्य का समर्थन किया है।

प्रिया सेठी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेशनल कांफ्रेंस ने जो विधेयक पास किया, राहुल गांधी उस पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं। उसके खिलाफ किसी भी कांग्रेसी नेता का कोई बयान आपने सुना? प्रधानमंत्री ठीक कह रहे हैं। कांग्रेस और उनके सारे विधायक जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा के रहते भीमराव अंबेडकर का जो संविधान है, उसको कोई पलट नहीं सकता, न ही क्षति पहुंचा सकता है। अनुच्छेद 370 दफन हो चुका है, उसे कोई भी व्यक्ति जमीन से बाहर नहीं निकाल सकता। भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी पार्टी है। भाजपा राष्ट्रीय मुद्दों पर कांग्रेस की तरह कोई समझौता नहीं करती है। राष्ट्र हित के मुद्दों पर कांग्रेस समझौता कर लेती है। राष्ट्रवाद हमारी रगों और खून में है। हम देश के मुद्दे पर किसी से भी समझौता नहीं करेंगे।”

हाल ही में जम्मू-कश्मीर की विधानसभा ने अनुच्छेद 370 को पुनर्बहाल करने के लिए प्रस्ताव पास कर दिया है। इसके पास होने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के कार्यकर्ताओं ने बकायदा जश्न मनाया था। हालांकि भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने इसका विरोध किया था। उन्होंने इसे दोबारा कभी लागू नहीं होने की बात बार-बार दोहराई।