‘विजय 69’ में मैंने अपने पत्रकारिता के दिनों को फिर से जिया : सानंद वर्मा

0
21

मुंबई, 9 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता सानंद वर्मा को हाल ही में अपने नवीनतम प्रोजेक्ट ‘विजय 69’ के बारे में बात करते हुए देखा गया। एक्‍टर ने बताया कि उनकी इस भूमिका ने उन्हें अपने पत्रकारिता के दिनों को फिर से जीने का मौका दिया।

एक बयान में उन्होंने कहा, “मैं वास्तव में इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहता था क्योंकि इसमें मेरा किरदार एक पत्रकार का है। मैं वास्तव में अपने शुरुआती दिनों में पत्रकार रहा हूं। मैंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आने से पहले प्रिंट पत्रकारिता से अपनी शुरुआत की थी, लेकिन फिल्म में यह भूमिका वास्तविक पत्रकारिता से ज्यादा मनोरंजन पर केंद्रित थी। मैं हमेशा अर्नब गोस्वामी जैसा पत्रकार बनना चाहता था, हालांकि मैं उनके जैसा नहीं बन पाया। इसलिए, इस फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभाना मुझे रोमांचक और मेरे दिल के करीब लगा।”

सानंद ने कहा, “इस भूमिका को निभाने का सबसे चुनौतीपूर्ण पहलू अपने पत्रकारिता के दिनों को फिर से जीना था। यह एक आसान पेशा नहीं है। आपको लगातार सतर्क रहना पड़ता है और दबाव में काम करना पड़ता है और इस भूमिका के लिए मुझे उस मानसिकता का इस्तेमाल करना था।”

उन्होंने आगे बताया कि उनका मानना ​​है कि ‘विजय 69’ का मुख्य संदेश दृढ़ता के बारे में है।

वर्मा ने कहा, ” ‘विजय 69’ हमें सिखाता है कि कुछ भी असंभव नहीं है। अगर आप जुनूनी, दृढ़ निश्चयी और कड़ी मेहनत करने वाले हैं, तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं। उम्र सिर्फ एक संख्या है। आप उतने ही युवा हैं जितना आप अपने मन में महसूस करते हैं।”

वर्मा को ‘छिछोरे’ और ‘अपहरण’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही उन्‍होंने टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई। उन्हें अब फिल्‍म ‘विजय 69’ में देखा जा सकता है।

अनुपम खेर और चंकी पांडे के साथ काम करने के अनुभव के बारे में उन्होंने कहा कि उद्योग के दो बेहतरीन अभिनेताओं के साथ काम करना उनके लिए एक सपना सच होने जैसा था।

फिल्म में अनुपम खेर 69 वर्षीय गुस्सैल व्यक्ति विजय मैथ्यू की भूमिका निभा रहे हैं, जो बड़े सपने देखने की हिम्मत रखता है।

‘विजय 69’ 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रही है।