धनबाद, 10 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड के धनबाद के कुष्ठ रोगियों की कॉलोनी ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) बन गई है। पहले यहां के लोगों को शौच के लिए सड़क, ट्रैक और तालाबों जैसे अन्य जगहों का सहारा लेना पड़ता था।
दरअसल, देश के लगभग 75 प्रतिशत गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं और ये लक्ष्य समय से पूर्व हासिल कर लिया गया है। इसमें धनबाद ब्लॉक के लेप्रोसी (कुष्ठ ) कॉलोनी भी खुले में शौच से मुक्त हो चुकी है। पहले यहां रहने वाले लोगों के लिए दो सरकारी शौचालय जरूर थे, पर 200 परिवार वाली इस कॉलोनी के लोगों को काफी परेशानी होती थी, जिसके कारण लोगों को सड़क किनारे नालों का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब प्रधानमंत्री शौचालय योजना से हर घर शौचालय बनने से यहां के लोग काफी खुश हैं।
इलाके में रहने वाली एक लाभार्थी रीता ने बताया कि पहले रोड की तरफ सरकारी शौचालय था, जो बहुत ही गंदा रहता था। वहां पर शौच करने में बुजुर्गों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी। हम सभी को खुले में शौच करना पड़ता था। लेकिन घर में शौचालय बनने से बहुत फायदा हुआ। बुजुर्गों को भी परेशानी होनी बंद हो गई।
उन्होंने बताया कि हमारे लिए शौचालय होना बहुत बड़ी बात है। परिवार की आधी परेशानी खत्म हो गई। प्रधानमंत्री योजना की तरफ से शौचालय मिलने से हमें बहुत फायदा हुआ है। रोड पर नहीं जाना पड़ता है। अब बच्चे भी नहीं जाते हैं। परिवार को इससे बहुत सुविधा मिली है।
एक अन्य लाभार्थी ने बताया कि पहले जब हमें शौचालय नहीं मिला था, तो सड़कों, तालाबों और नाले का सहारा लेना पड़ता था। पहले बहुत तकलीफ उठानी पड़ती थी, लेकिन अब अपना शौचालय मिलने से कोई तकलीफ नहीं है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
पिछले 10 साल से ‘स्वच्छ भारत मिशन’ चल रहा है। देश भर में इसने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।