झारखंड विधानसभा चुनाव : सीएम योगी सोमवार को करेंगे डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित

0
7

पलामू, 10 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को झारखंड के पलामू में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। सीएम योगी के दौरे से पहले कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। भाजपा कार्यकर्ता फायर ब्रांड नेता को सुनने के लिए उत्सुक हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की चुनावी सभा को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है। जनसभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में समर्थकों के जुटने की भी उम्मीद है।

डालटनगंज विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि भाजपा के लोकप्रिय नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। वह सोमवार को डालटनगंज में एक रैली को संबोधित करेंगे।

उन्होंने आगे कहा, “सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश से गुंडा और जंगलराज का खात्मा हुआ है। झारखंड की जनता भी उनको सुनने के लिए उत्साहित है। मैं लोगों से यही अपील करूंगा कि भारी तादाद में रैली में आएं और आगामी 13 नवंबर को भाजपा के पक्ष में मतदान करें।”

वहीं, भाजपा कार्यकर्ता मंगल सिंह ने कहा कि सोमवार को सीएम योगी डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करेंगे। हमारी लोगों से यही अपील है कि वह अधिक से अधिक संख्या में यहां आएं और सीएम योगी के विचारों को सुनें।

बता दें कि झारखंड में चुनाव दो चरण में संपन्न होगा। पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण में 38 विधानसभा सीटों पर मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।